Oh Mere Prabhu
ओह मेरे प्रभु तेरा जिन्शासन सौभाग्य से हमने पाया है तेरा हर एक सिद्धांत प्रभु हमें आज समाज में आया
हाय
वितराग प्रभु इस जग को अब तेरा ही एक सहारा है द्वार जो तेरे बंद हुए आंखों ने नीर बहाया है तेरे चरणों का स्पर्श मिले प्रभु पूजन का कठोर मिले हम सबकी है दिल की आरजू
मेरे गीतो में गौ तुझे मैं फूलन से सजाउ तुझे हम सबकी है दिल की आरजू
लाखो को तारा कान कान ने महिमा शत्रुंजय भूमि की अभिमंत्रित जल से जाग गई थी, मूरचित सेना कृष्ण की इतिहास के पन्नो को भगवान, आज तुम दोहराना है तेरा भक्त पुकारा आज
हम सबकी है दिल की आरजू
लाखो को तारा कान कान ने महिमा शत्रुंजय भूमि की अभिमंत्रित जल से जाग गई थी, मूरचित सेना कृष्ण की इतिहास के पन्नो को भगवान, आज तुम दोहराना है तेरा भक्त पुकारा आज
मेरे सर पर तेरा हाथ रहे बस दादा तेरा साथ रहे इतनी सी है दिल की आरजू तेरा शासन अबद रहे जिन्शासन मेरा प्राण बने इतनी
सी है दिल की आरजू
Singer & Lyricist - Swetha Gandhi
Voiceover & Flute - Mehul. A. Jain
Music Production & Video Editing - Abhik Jain (AKJ Media)
Special Thanks To Paras Maru
Media Partner - Jain Media