Mahaveer Sa Mujhko Ban Jana Hai
जो युद्ध हरे मैदानों में, वो इंसान वीर कहा जाए.. जो युद्ध हरे अपने मन में, वो महावीर सा बन जाए.. हालात बड़े ही मुश्किल है, पर हिम्मत में ना हारूँगा
महावीर की संतान हूँ में, फिर बन के शेर दहादूँगा
तूने मुश्किल हालातों में भी, मन में अपने धीर रखा,
इन कर्मों की बदौलत ही, तू वर्धमान महावीर बना,
हाँ मैने अब थाना है, वो युग वापस लाना है, अंदर का अब वीर जगाना है, जो तूने सिखलाई थी, वो बातें अपनाना है, महावीर सा मुझको बन जाना है...
महावीर तेरी संतानो की, मैने लाख दुआएँ पायी थी, जब मौत सामने थी मेरे, मैने मौत को आँख दिखाई थी, तूने कितने उपसर्ग सहे, तुझे कितनी आचें आयी थी,
जब चंडकौशिक ने डंक किया, तूने दूध की नदी बहाई थी,
हाँ मैने अब थाना है, वो युग वापस लाना है, अंदर का अब वीर जगाना है, जो तूने सिखलाई थी, वो बातें अपनाना है, महावीर सा मुझको बन जाना है...
हर दर्द मेरा तकलीफ मेरी, मुझे तेरी याद दिलाता है, जब सोचता हूँ तेरे बारे में, मेरा आँसू तक रो जाता है,
इन साँसों पे अब हक़ है तेरा, तेरे नाम से खुद को सवारूँगा, ये दाग नहीं है गर्व मेरा, में फिर से इन्हें निखारूंगा,
हाँ मैने अब थाना है, वो युग वापस लाना है, अंदर का अब वीर जगाना है, जो तूने सिखलाई थी, वो बातें अपनाना है, महावीर सा मुझको बन जाना है...
Title - Mahaveer Sa Mujhko Ban Jana Hai
Producer - Kavita Goutam Alijar
Singer & Lyricist - RSJ (Rishabh Sambhav Jain)
Programmer & Mixing Mastering - Ramesh Mishra
Video - Lenstter
Original Song Credits :
Song : teri Mitti
Movie : Kesari
Singer : B Praak
Music : Arko Pravo Mukharjee
Lyricist : Manoj Muntashir
Label : Zee Music Company Pvt. Ltd.