MERE SAR PE RAKHDO DADA

From the devotional album Rishab Sur Sarita by shree Rishab Balika Mandal, Chennai. मेरे सर पे रखदो दादा अपने ये दोनों हाथ , दादा मुझको दीजिए जन्म जन्म का साथ । हमको तो बस दीजिए जन्म जन्म का साथ
सुना है हमने शरणागत को दादा गले लगाते हो (2) ऐसा क्या मांगा हमने जो देने से कतराते हो चाहे दुख में हो या सुख में हो.......

चाहे दुख में हो या सुख में बस थामे रहना हाथ दादा मुझको दीजिए जन्म जन्म का साथ ।
कहा है हमसे भक्तो ने तुम रहम सभी पे करते हो ऐसी क्या गलती की हमने जो तुम नहीं पिग्घलते हो मेरा रास्ता रोशन करदे हो....... मेरा रास्ता रोशन करदे हो छाई अंधियारी रात दादा मुझको दीजिए जन्म जन्म का साथ ।
Next Up Clear ×

Your queue is empty, Click the play button on an album, song, or playlist to add it to your queue

JinRaag JinRaag : / :