Nemishwara








जय हो श्री नेमीश्वरा, सत्वशाली ईश्वरा, रक्तकी बूंदो में, नाम दौड़ता तेरा,

सिद्धि की टोच पे, तू बसा नेमीश्वरा, भटक रहा हु राहोंमें, मुश्किलों से ये भरा, तेरे पाओके, निशान जो, मुजकोभी दिखादे तू ज़रा ।

नमो नमो नेमीश्वरा, जय हो श्री नेमीश्वरा, जय त्रिलोकनाथ विभु जय हो श्री नेमीश्वरा नमो नमो नेमीश्वरा, जय हो श्री नेमीश्वरा, ब्रह्मचारी हे नेमीश्वरा, ब्रह्मचारी हे नेमीश्वरा ।

यादवोंकी शान तू मुकुट गिरनारका,

समता का रस भरा, चक्षुओमें प्यारका,

राग क्या हो मुजे, नेम नाम से भागे विकारता ।

छोडूंगा ना तुजे, जब तक ना पाऊंगा, दर पे सर है रख दिया, इसको ना उठाऊंगा, करुणा सागर ऐसा नाम है तेरा, पापीओको तारना भी तो काम है तेरा, तो क्यों पड़ा, मैं यहां, गुनाह एसा क्या है कर दिया?.. [१]

शंख फूंक शत्रुकि, शक्तिओको हर लिया, कृष्णजी के सैन्य को, युद्धमें बचा लिया, वैसेही, मुजेभि तू, मोह शत्रुसे बचा ज़रा।

हृदय में हनुमान के, रामजी हे जिस तरहा, मन में ओ नेमीश्वरा, तू बसा है उस तरहा, स्वर्ग भी खाक है, एसा रूप है तेरा, सरस्वती ना कर सके, पूर्ण वर्णन तेरा, गुनखान तू मेरा प्राण तू हर लिया है तूने मन मेरा.. [२]

Lyrics: Bhavik Shah

Singer & Writer: Bhavik Shah Chorus : Ruchit Doshi, Naitik Mehta, Gaurav Chovatia, Akash Mehta, Umang Mehta. Music : Hardik Pasad
Next Up Clear ×

Your queue is empty, Click the play button on an album, song, or playlist to add it to your queue

JinRaag JinRaag : / :