Charno Me Tere








चरणों में तेरे रहकर भगवन्, प्यार ही प्यार मिला, श्रद्धा से जब पूजा मैंने, ब्रह्म का ज्ञान मिला....

तुज संग कैसी प्रीत लगी कि, छूटा जग मुज से, जादु तुने औसा किया कि, छूटा जग मुज से, बंधन सारे तूट गये जब तूने बांध लिया... चरणों में...1

गुजर गया हर पल दुःख का जब तेरा ध्यान किया, हर मुश्किल आसान हुई, जब तुने साथ दिया, मोह माया में फसा हुआ मैं अब आझाद हुआ... चरणों में...2

जीना मरना सिखा भगवन्, जग में जीकर के,

जीतेजी मर जाना कैसा, सीखा अब तुज से, तु ही है अब माजी मेरा, नैया पार लगा... चरणों में... 3

जहर भी पीना कह दे अगर तु, वो भी पीलेंगे, राजी जिसमें तु है भगवन्, ऐसे जी लेंगे,

बिन पिये मदहोश हुआ मैं, कैसा जाम पीया... चरणों में... 4

37

Δ

O

O

Sung by Piyush Shah

Next Up Clear ×

Your queue is empty, Click the play button on an album, song, or playlist to add it to your queue

JinRaag JinRaag : / :