MAA - Mother medley
दूखन लागी है माँ तेरी अँखियाँ.. (२) मेरे लिए जागी है, तू सारी-सारी रतियाँ, हो मेरी निंदिया पे, अपनी निंदिया भी, तूने मारी है... ओ माँ, मेरी माँ... ओ माँ, मेरी माँ... तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है, प्यारी-प्यारी है... ओ माँ, ओ माँ... ओ माँ, मेरी माँ...
माँ... मेरी माँ... प्यारी माँ, मम्मा... हो ओ माँ... मेरी माँ... प्यारी माँ, मम्मा... बिगड़ी किस्मत भी संवर जायेगी, जिंदगी तराने ख़ुशी के गायेगी, तेरे होते किसका डर, तू दुवाओ का है घर... मेरी माँ... मेरी माँ... प्यारी माँ, मम्मा... हो ओ माँ... मेरी माँ... प्यारी माँ, मम्मा...
छु तुं मारा मा, छु हुं तारा मा, संगाथे रहेशु, जीवन धारा मा, जाउ वारी वारी, तुं दुनिया मारी, तुं सौथी सारी, ओ मम्मी मारी... ए समय कदीना मम्मी भूलातो.. (२) मने याद आवशे, तारी गमती वातो.. (२)
{ तेरी गोद में सर है मैयां,
दुनियां नज़रें फेरे तो फेरे.. (२) मुझपे तेरी नज़र है मैयां...
अब मुझको क्या डर है मैयां}. . ( २ ) तेरी गोद में सर है मैयां, अब मुझको क्या डर है मैयां... मैयां तेरी जय जयकार... मैयां तेरी जय जयकार...