Base Mere Mann Mein Parasnath

Song Name : Base Mere Man Mai Parasnath


Singer & Lyricist : Mahavir Mehta


Music : Rahul Sumrai


Lyrics:


खोदिया है मैंने खुद को तुझमें

रखना ना तू मुझे चरणों में

सुनलो पार्श्वनाथ मेरे

सुनलो आदिनाथ मेरे

सुनलो नेमिनाथ..


आना चाहु दादा तेरे दरबार,

पाना चाहु दादा तेरा दीदार

बसे मेरे मन में पारसनाथ

बसे मेरे तन में आदिनाथ

बसे मेरे मन में पारसनाथ

बसे मेरे तन में नेमिनाथ..

बचपन से मैंने तुझको अपना माना है

तेरे दर के अलावा कोई ना ठिकाना है..


तेरी जुदाई दादा,केसे सहूंगा

तेरे बिना मैं दादा कैसे जिऊंगा..


आना चाहु दादा तेरे दरबार,

पाना चाहु दादा तेरा दीदार

बसे मेरे मन में पारसनाथ

बसे मेरे तन में आदिनाथ

बसे मेरे मन में पारसनाथ

बसे मेरे तन में नेमिनाथ..!!

Next Up Clear ×

Your queue is empty, Click the play button on an album, song, or playlist to add it to your queue

JinRaag JinRaag : / :