Hriday Padharo Parasji

Lyrics:

श्रेयांसप्रभ म. सा "नेमि"


Singer :

Saahil Ki Dhvani


Music & Composition:

Jainam Mehta


दादा के सभी भक्तो को इस भक्तिगीत मे जोडे।।


हृदय पधारो पारस जी


तेरा बड़ा है दरबार, तूं तो बड़ा हैं दिलदार,

मुझको है तेरा इंतजार, दर्शन का करदे दीदार

हृदय पधारो पारस जी पारस जी शंखेश्वरजी

दिल में बिराजो पारस जी पारसजी परमेश्वरजी ×2


मन मंदिर मैने ऐसा सजाया भावों के फूल से

भक्ति में डूबे तेरी दुनिया को भूल के ×2

करके श्रृंगार बैठे तेरे दरबार

आवो मन के खुले है द्वार ...



मेरे मन मंदिर में जल्दी पधारो, पधारो

भेजी है अर्जी दिल से जल्दी स्वीकारो, स्वीकारों ×2

कर लो विनती स्वीकार ,मेरी सुन लो ये पुकार

तेरा ऊंचा दरबार तू ही मेरा सरकार

आओ शंखेश्वरा ,पधारो शंखेश्वरा

मेरा सब कुछ है तेरा, ओ मेरे परमेश्वरा

तेरे आने की खुशी में हम सब भूले भान

मणि नेमि करे गुणगान

Next Up Clear ×

Your queue is empty, Click the play button on an album, song, or playlist to add it to your queue

JinRaag JinRaag : / :